Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : एससी एवं एसटी एक्ट में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु स्केच जारी

 


शिवपुरी, अनुभाग पिछोर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी,पुलिस द्वारा थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 370/2022 दिनांक 2 जुलाई 2022 धारा 376, 344, 366, 506, 34 भादवि एवं 3(2)(डब्ल्यू आई), 3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट, इजाफा 3(2)(वी) एससी एसटी एक्ट में अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए स्केच जारी किया गया है।
उक्त अपराध की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक अजाक , प्रभारी एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर द्वारा की जा रही है। फरियादिया काजल उर्फ राजविंदर जाटव की रिपोर्ट पर थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 370/2022 दिनांक 2 जुलाई 2022 धारा 376, 344, 366, 506, 34 भादवि एवं 3(2)(डब्ल्यू आई), 3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट, इजाफा 3(2)(वी) एससी एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें एक अज्ञात आरोपी जिसका रंग गोरा एवं उम्र 20 से 30 साल है, द्वारा 19 जून 2022 को फरियादिया एवं उसके दो बच्चों को मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती ले जाना बताया गया है। जिसका स्केच आर्टिस्ट द्वारा तैयार कराया गया है। इस व्यक्ति के संबंध में पिछोर, खनियाधाना, भौंती, बामौरकलां, मायापुर क्षेत्र में किसी को कोई जानकारी होने पर कार्यालय अनुविभाग अधिकारी (पुलिस), अनुभाग पिछोर में संपर्क कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ