Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले

कथावाचिका से आशीर्वाद लेते हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले,गोपी सिंह,गगन जयपुरिया

बिर्रा मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संतोष कश्यप (शिक्षक)के निवास में आयोजित की जा रही है कथा वाचिका पूज्य देवी प्रतिभा जी वृंदावन के श्री मुख से रोजाना शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक कथा कहीं जा रही है।
कथा श्रवण करते हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले

वही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे सांसद गुहाराम अजगल्ले जी, जिला मंत्री भाजपा गोपी सिंह ठाकुर जी , जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया जी , सोशल मीडिया संयोजक भाजपा मंडल बम्हनीडीह षष्ठी चरण (मोनू ) साहू जी , नीरज कर्ष, लोकपाल देवांगन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ