Music

BRACKING

Loading...

जैजैपुर में जिला श्रम विभाग ने लगाया शिविर , 22 संगठित कर्मकार मजदूरों का हुआ नवनीकरण

 

जिला श्रम विभाग द्वारा लगाई गई शिविर में नवीनीकरण एवं पंजीयन कराने पहुंचे हितग्राही

जैजैपुर-जिला श्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत जैजैपुर के आदेशानुसार जैजैपुर के सांस्कृतिक भवन में जिला श्रम कार्यालय द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें 22 संगठित कर्मकार के मजदूरों का नवीनीकरण एवं 02 असंगठित कर्मकार के मजदूरों का पंजीयन किया गया। शिविर में मुख्य रुप से मंजीत सारथी, मेघनाथ सारथी, राजेंद्र साहू सहित हितग्राही भारी संख्या में उपस्थित थे। जिला श्रम विभाग से मंजीत सारथी ने बताया कि यह शिविर जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठठारी में 7 जुलाई , ग्राम रिवाडीह में 11 जुलाई, ग्राम लालमाटी में 14 जुलाई एवं ग्राम पंचायत अरसिया में 18 जुलाई को अंतिम शिविर होना बताया गया। उन्होंने कहा कि हितग्राही शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ