Music

BRACKING

Loading...

स्कूल में पौधा रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पौधा रोपण के पश्चात विद्यालय परिवार के साथ बीईओ

 बिर्रा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा शाला परिसर में आज सोमवार को एम डी दीवान (विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह), डी के पांडेय (जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ), एफ एल साहू (प्राचार्य शा उच्च माध्यमिक शाला बिर्रा),  रामकिशोर देवांगन (शैक्षिक समन्वयक) के आतिथ्य में शाला परिसर में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण के दौरान फलदार के साथ-साथ छायादार पौधा आम, अमरूद, गुलमोहर जैसे पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान ने पौधों से महत्व के बारे में कहा कि पौधा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।

पौधा रोपण करते हुए बीईओ एमडी दीवान

यह हमारे जीवन दायनी शक्ति है, वृक्ष है तो कल है। इसी तरह प्राचार्य एफ एल साहू जी ने कहा वृक्ष हमारा भविष्य है। संतान की भांति वृक्ष की रक्षा एवम सुरक्षा करनी चाहिए। डी के पांडेय ने कहा पौधा ही हमे आक्सीजन प्रदान करते है। पौधे के बिना हम एक दिन भी जीवित नही रह सकते। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम में के एल कश्यप, एफ आर पटेल , मनोज कुमार तिवारी, जयराम बघेल , सुश्री मनीषा बेबी चौहान , उषा पटेल , रश्मि खरे, सीता सूर्यवंशी, हितेंद्र बहादुर खरे , प्रेम सागर कश्यप, के के देवांगन, संजय तम्बोली, रवि कुम्भकार , एम आई , खान , आर के पटेल , प्रकाश कश्यप , पी के सांडे , आई के देवांगन , के एल कश्यप , नीरज कश्यप एवम स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। ज्ञात हो कि विद्यालय में परंपरा है कि जन्मदिन पर सभी पौधा रोपण करते है तथा उसकी रक्षा भी यथा संभव करते है उक्ताशय की जानकारी मनोज तिवारी ने दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ