Music

BRACKING

Loading...

निर्वाचक नामावली का कार्य शुचितापूर्ण ढंग से अद्यतन करना बीएलओ का मूल कर्तव्‍य है- निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी कोलारस

 


शिवपुरी, /  आगामी विधानसभा वर्ष 2023 हेतु निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षित पुनरी‍क्षण वर्ष 2023 के कार्य को संपादित किया जा रहा है निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 02 अगस्‍त को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली अद्यतन करने के लिए आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस के वूथ ले‍वल ऑफीसर की बैठक स्‍नेह बिहारी गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में वूथ लेवल ऑफिसर को निर्वाचन नामावली का कार्य शुचितापूर्ण ढंग से करने का निर्देश रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार के विधानसभा क्षेत्र कोलारस के द्वारा दिया गया है। उक्‍त बैठक में विधानसभा क्षेत्र-27 कोलारस के कुल 288 मतदान केन्‍द्रों के बीएलओ उपस्थित रहे।
 रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी ने बीएलओ को सख्‍त निर्देश देकर कहा मतदान केन्‍द्र क्षेत्र में जेन्‍डर रेशो बढ़ाने के लिए  समस्‍त नई विवाहित महिलाओं की सूची तैयार करें और समस्‍त नई विवाहित महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें। कोई भी मतदाता जो क्षेत्र में निवास करता है छूट न पाये। मतदाता सूची के संक्षिप्‍त पुनरी‍क्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। व्हीआईपी वोटर्स का विशेष ध्‍यान रखा जाए। किसी का भी नाम काटने के लिए विधी अनुरूप प्रक्रिया अपनाई जा कर सुनवाई का अवसर देते हुए निराकरण किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्‍त पुनरीक्षण कार्य में स्‍थानीय शासकीय अमले का सहयोग प्राप्‍त करने हेतु बीएलो को निर्देश दिये। 
रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार ने कम लिंगानुपात वाले मतदान केन्‍द्रों के बीएलओं को मंच पर बुलाकर कम लिंगानुपात के संबंध में कारण पूछा तथा लिंगानुपात को सुधारने के लिए अभियान चलाकर डोर-टू-डोर सर्वे करने हेतु बीएलओं का निर्देशित किया एवं कम लिंगानुपात वाले मतदान केन्‍द्र के बीएलओं के विरुद्व कार्यवाही प्रस्‍तावित की जायेगी।
 सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी सचिन भार्गव ने 80 बर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के बारे में बताया कि इस बार आयोग 80 बर्ष से अधिक उम्र मतदाताओं की सुविधा के लिए चलित बूथ बनाये जाने की संभावना इसलिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के नाम की जानकारी समस्‍त बीएलओ को प्रथक से संधारित करने के निर्देश दिये।
 जिन मतदान केन्‍द्रों पर जेन्‍डर रेसों अपेक्षाकृत कम है उन बीएलओं को अधिक मेहनत करने हेतु निर्देश दिये। किसी बीएलओ को यदि कोई भी समस्‍या आती है तो उसका तत्‍काल निराकरण किया जाएगा। उसके निराकरण के लिए रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी सचिन भार्गव, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी अनिल भार्गव, एडिशनल रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार रन्‍नौद शिवदयाल शर्मा, नायब तहसीलदार लज्‍जाराम राजोरिया एवं मास्‍टर ट्रेनर गिर्राज प्रसाद शर्मा, निर्वाचन प्रभारी आर.एल. ओझा, सहायक प्रोग्रामर रिजवान सिद्दीकी एवं समस्‍त स्‍टाफ निर्वाचन कार्यालय कोलारस उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ