Music

BRACKING

Loading...

लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा आज पोहरी विधानसभा के ग्रामों का भ्रमण करेंगे

 


शिवपुरी,    लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा 7 अगस्त को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंपर्क करेंगे।
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ 7 अगस्त को प्रातः 10 बजे निज निवास पोहरी से ग्राम तिमाउनी ग्राम पंचायत सालौदा हेतु प्रस्थान कर ग्राम तिमाउनी में जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। प्रातः 11 बजे ग्राम सालौदा आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।
प्रातः 11:30 बजे ग्राम सरजापुर आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। दोपहर 12 बजे ग्राम हरिनिवासखेडा, ग्राम पंचायत बैधारी आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। दोपहर 12:30 बजे ग्राम खेडा, ग्राम पंचायत बैधारी आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। दोपहर 1 बजे ग्राम व ग्राम पंचायत बैधारी आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। दोपहर 2 बजे ग्राम गुढा, ग्राम पंचायत बमरा आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।
दोपहर 2:30 बजे ग्राम व ग्राम पंचायत बमरा आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। दोपहर 3 बजे ग्राम बीलवराखुर्द, ग्राम पंचायत बमरा आगमन एवं जनसपंर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। शाम 5 बजे ग्राम बीलवराखुर्द ग्राम पंचायत बमरा से पोहरी हेतु प्रस्थान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ