शिवपुरी, 33/11 के.व्ही.डाकबंगला उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर पर 6 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर के बंद रहने से दोपहर 1 बजे से सांय 5 बजे तक शंतोषी माता मंदिर, सर्किट हाउस, शक्तिपुरम, खुड़ा, रामवाग कॉलोनी आदि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ