Music

BRACKING

Loading...

इन स्थानों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा



शिवपुरी,   आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.वी. पाठखेड़ा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. बिचि मोहनगढ़ पम्प, गढ़ीबरोद पम्प, गढ़ीबरोद आबादी फीडर पर 1 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. फीडरों के बंद रहने से 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक 11 के.व्ही.उपकेन्द्र पाठखेड़ा एवं बिचि मोहनगढ़ पम्प से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ