दुर्गा पंडाल में हाथ जोड़कर खड़े भक्तगण
बिर्रा-शारदीय नवरात्रि पर्व पर राजमहल बिर्रा के पास नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां जगदम्बा की आकर्षक पंडाल में विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है। अंचल में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में कई स्थानों में प्रतिमाएं भी स्थापित की गई। बिर्रा राजमहल चौक में विराजित मां नवदुर्गा ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं है। आचार्य पं नरोत्तम पांडेय, ज्योति रक्षक सुदर्शन वैष्णव, मुख्य यजमान सारिका सौखीलाल पटेल, राहुल बाबा, छोटू बाबा, सोमू सिंह, चेतन प्रताप सिंह,सूब्बू बाबा, बबलू यादव,हरि सिंह, सोनू यादव,टिंकू केशरवानी, रंजित केशरवानी,एकांश पटेल,बजरंग केशरवानी, गोलू धीवर,चन्दन धीवर,बजरंग धीवर, गुड्डू पेटल,सुरेन्द्र पटेल, बिरेन्द्र पटेल,शिव धीवर,मोनू धीवर, तुषार केशरवानी, राज केशरवानी,अवि केशरवानी, अभिषेक केशरवानी, रामलाल पेटल, रोशन सिंह, मोहन यादव,परमेश्वर, लक्ष्मण मनबोध,दक्ष,सुजल,अनुराग सहित दीवान मुहल्ला, पटेल मुहल्ला,धीवर मुहल्लावासी जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ