Music

BRACKING

Loading...

News : शिवपुरी से राजस्थान जयपुर मजदूरी करने गए 2 युवकों कों बंधक बनाकर रखा, एक युवक की नहीं मिल रहीं जानकारी, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार


शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले तलैया मोहल्ला, कल्लन शॉप फैक्ट्री से मजदूरी करने गए 2 युवकों से बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही  हैं. साथ ही एक युवक की कोई भी जानकारी नहीं मिल रहीं हैं. 

जानकारी के अनुसार सोनेराम धानुक निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी एवं चरनदास जाटव निवासी कल्लन सोप फैक्ट्री के सामने पुरानी शिवपुरी ने बताया की पुत्र रामलाल धानुक उम्र 33 साल एवं पुत्र अरविन्द जाटव 26 वर्ष साल 18 सितंबर को जयपुर राजस्थान में मजदूरी करने ठेकेदार के जरिए शिवपुरी से गए थे. 

1 अक्टूबर से पुत्रों से मोबाइल पर बात नहीं हो रहीं हैं. देहात थाना पुलिस ने परिजनों को जे.बी.टी. कम्पनी,

 (मार्बल के पीस की कम्पनी)

अजमेर रोड जयपुर राजस्थान की जानकारी दी. इसके बाद जब कम्पनी के गार्ड को फ़ोन किया तो गार्ड ने रामलाल धानुक से बात नहीं करवाई. और कहा की यहाँ आ जाओ स्थिति बहुत गंभीर है।

इसके अलावा अरविन्द जाटव की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसको दूसरी फैक्ट्री में ले जाया गया है। उसे बंधक बना कर मजदूरी करवाई जा रही है।

परिजनों ने आरोप लगाए हैं की उनके पुत्रों को बंधक बनाकर उनसे मजदूरी कार्रवाई जा रहीं हैं साथ ही अरविंद जाटव का कहीं भी पता नहीं लग सका हैं. एसपी से परिजनों ने जल्द ही खोजने की गुहार लगाई हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ