Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी कर बीमारी का इलाज करवाता रहा पति, इधर पत्नी प्रेमी के साथ रहने लगी, 2 माह से पुत्र भी लापता और मकान पर किया कब्ज़ा


 शिवपुरी: जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले सिलानगर में पत्नी और उसके प्रेमी ने मकान पर कब्ज़ा कर लिया हैं. 2 महीने से पुत्र को कहीं गायब कर दिया हैं. जिसका पता अभी तक नहीं चला हैं. 

जानकारी के अनुसार सालिगराम लोधी पुत्र बादामसिंह लोधी निवासी ग्राम सिलानगर थाना अमोला ने बताया की 2 साल से मेरी तबियत ख़राब रहती हैं. अहमदाबाद (गुजरात) में बीमारी का इलाज करा रहा था साथ ही वहीं काम करता था. इसी बीच में मेरी पत्नि राजकुमारी लोधी ने ग्वालियर के छोटू ठाकुर से संबंध बना लिए थे. जिसके बाद इसकी शिकायत अमोला थाने में की गई.  

1 अक्टूबर को अहमदाबाद से इलाज कराकर पति वापस अपने घर सिलानगर आया तो पत्नी छोटू ठाकुर को अपने साथ रखे हुए मिली. जब विरोध किया तो धमकी दी गई. 2 महीने से पुत्र संजय लोधी उम्र 15 साल को कहीं गायब करवा दिया हैं. जिसका अभी तक पता नहीं लग सका हैं. साथ ही सिलानगर में स्थित मकान पर पत्नी और प्रेमी ने कब्जा कर लिया हैं. पीड़ित ने बताया की गाँव में मेरी गल्ले की दुकान थी. इसी दौरान छोटू ठाकुर और पत्नी के बीच बातचीत होने लगी. तभी से यह संपर्क में आ गए. 

पीड़ित पति ने एसपी से मकान से कब्ज़ा हटाने सहित पुत्र को जल्द खोजने की मांग की हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ