Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी के खनियाधाना कस्बे में लगभग 50 लाख की चोरी

 


शिवपुरी के खनियाधाना कस्बे में लगभग 50 लाख की चोरी की वारदात का मामला सामने आया हैं। चोर घर से 16 लाख नगद और करीब 42 तोला सोना चोरी कर ले गए। बड़ी चोरी की सूचना लगते एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की गई थी साथ ही मौके पर फिंगर प्रिंट और डॉग स्कॉड की टीम को बुलाया गया था। एसपी ने मौके से पुलिस की अलग अलग टीम को बनाकर जांच में जुटा दी हैं।

जानकारी के मुताबिक़ करैरा कस्बे में मेडिकल स्टोर के संचालक कमलेश जैन पुजारी के दो बेटे हैं एक इंजिनियर हैं और दूसरा भी बाहर पढ़ाई कर रहा हैं। दोनों बेटे बाहर रहते हैं। कमलेश जैन अपनी पत्नी सीमा के साथ अपने मकान के पहले माले पर रहते हैं। नीचे माले पर उनका छोटा भाई मुकेश जैन अपने एक बेटा सहज और बेटी संस्कृति के साथ निवास करता था।      

दिल्ली खरीददारी करने जा रहे थे दंपति, ट्रेन में मिली चोरी की सूचना -

जानकारी के मुताबिक़ कमलेश जैन के बेटे की शादी 7 फरवरी को होनी थी। इसके चलते परिवार तैयारी में जुटा हुआ था। गुरूवार की शाम कमलेश अपनी पत्नी सीमा के साथ दिल्ली अपने बेटे के पास और साथ ही खरीददारी करने के लिए निकले थे। इससे पहले कमलेश का छोटा भाई मुकेश अपनी पत्नी के उपचार के लिए पत्नी के साथ नागपुर के लिए रवाना हो चुका था। घर पर सिर्फ मुकेश का बेटा सहज और छोटी बेटी संस्कृति थी।

कमलेश ने बताया कि वह झांसी से ट्रैन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। यहां आगरा से पहले भतीजे सजह ने फोनपर घर में चोरी होने की सूचना दी थी। वह आगरा से दूसरी ट्रेन में सवार होकर बापस खनियाधाना आये थे। चोर घर की छत से दाखिल हुए थे। उनके द्वारा कमरों और अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखा 16 लाख रूपये और करीब 42 तोला सोना चोरी हो चुका था। बता दें कि चोर और भी चोरी की वारदात को अंजाम देते लेकिन मकान के निचले हिस्से के कमरे में सहज और उसकी बहन संस्कृति करीब ढाई बजे जाग गए थे। जिनके आवाज देने पर चोर भाग खड़े हुए थे। सहज ने तीन चोरों को भागते हुए भी देखा था।  

जल्द करेंगे मामले का खुलासा -

एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना हैं कि मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई हैं। कुछ समय पहले भी करैरा में हुई लाखों की चोरी हुई थी और हाल ही में सिरसौद में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने किया था। पुलिस इस मामले का जल्द जल्द खुलासा करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ