Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : दबंगों ने की आदिवासी परिवार के साथ मारपीट,sp से की शिकायत

दबंगों ने की घर में घुसकर आदिवासी परिवार के साथ मारपीट : एसपी से शिकायत, महिला बोली - जमीन वापसी के प्रयास किये तो करने लगे मारपीट 

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के खैरोना गांव में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों ने आज शनिवार को आदिवासी परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। आदिवासी परिवार के कुछ सदस्य अपनी जमीन बापस पाने के लिए प्रशासन की मदद लेने शिवपुरी आये हुए थे। इसी बात से भड़क कर उनके घर में घुसकर मारपीट की गई। पीड़ित आदिवासी परिवार ने आज उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई हैं।  

खैरोना गांव की रहने वाली आदिवासी महिला कमला बाई ने बताया कि गांव में उनकी पट्टे की जमीन पर तीन भाई उल्ले, प्रताप और भूरा गुर्जर कब्जा किये हैं। उक्त जमीन को बापस लेने के लिए पटवारी-तहसील की मदद ली थी। आज उन्हें पटवारी बुलाया गया था। वह अपने छोटे देवर सूरज के साथ पटवारी के पास आई हुई थी। तभी आज तीनों भाइयों को हमारे द्वारा जमीन बापस लेने के प्रयास के वारे में पता चल गया था। इससे भड़क कर तीनों भाई उल्ले, प्रताप और भूरा गुर्जर घर पहुंचे और उसने देवर दखन लाल, राकेश लाल और दखन के बेटे सलील के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत सुरवाया थाना में दर्ज कराने परिवार के सदस्य पहुंचे थे। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते वह एसपी ऑफिस पहुंची हैं और दबंगों पर कार्यवाही चाहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ