Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पंप अटेंडर को कमरे में बंद कर पीटा पांच लोगों पर मामला दर्ज

 पंप अटेंडर को कमरे में बंद कर पीटा : पोस्टमैन उसकी आंगनबाड़ी पत्नी सहित पांच पर केस दर्ज  

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ीवरोद गांव में पंचायत के नल-जल योजना के तहत पानी की सप्लाई करने वाले पंप अटेंडर के साथ गांव के पोस्टमेन और उसकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी ने अपने बेटा-बेटी और एक सहयोगी के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट कर दी। पूरे परिवार ने पंप अटेंडर को कमरे में बंद कर पीटा और कुल्हाड़ी से सिर तक फाड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर से सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर पंप अटेंडर को बचाया जा सका। पुलिस ने पोस्टमैन उसकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी और उनके बेटा-बेटी और एक सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। 

आरोप है कि 100 रूपये माँगता था  

गढ़ीवरोद गांव वाले 24 साल के पवन पुत्र चद्रभान धाकड़ ने बताया कि वह पीएम नलजल योजना के तहत पंप अटेंडर के पद पर गांव में सेवाएं देता था। एक माह पूरा हो जाने पर मंगलवार की शाम वह गांव के पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल के घर पानी की सप्लाई के 100 रूपये लेने पहुंचा था। यहाँ प्रेम कुमार मित्तल और उसके बेटे पवन मित्तल, उसकी पत्नी सुनीता मित्तल, बेटी चुटकी मित्तल और उनके एक सहयोगी ब्रजमोहन मोहन गुर्जर ने अपने रसूख के चलते पैसा न देने की बात कहते हुए मारपीट करना शुरू दी थी। बाद वह उसे पीटते पीटते घर में कमरे में ले गए और कुल्हाड़ी से उसके सिर में हमला बोल दिया था। किसी ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर रात 8 बजे सुरवाया पुलिस पहुंची तब कहीं उसे बचाया जा सका। 

इस मामले में सुरवाया पुलिस ने पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल , उसकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी सुनीता मित्तल, बेटा पवन, बेटी चुटकी और ब्रज मोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ