Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पडोसी के कुएं में मिला विजय का शव : घर से बाजार फिर खेत पर जाने की कहकर निकला था, खेत पर रखा मिला था मोबाइल

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सोनीपुरा गांव में खेत पर बने एक कुएं में विजय धाकड़ की लाश पुलिस ने बरामद की हैं। मृतक सुबह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था। पोहरी पुलिस ने मर्ग कायम शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ पोहरी तहसील के सामने रहने वाला 60 वर्षीय विजय धाकड़ तहसील के बाहर रजिस्ट्री के कागजात तैयार करने का काम करता था। आज सुबह वह अपने घर से बाजार में कटिंग और खेत पर जाने की कहकर निकला था। लेकिन जब दोपहर खाना खाने विजय घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने विजय से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया था। लेकिन विजय का फोन रिसिब नहीं हो पा रहा था। इसके बाद परिजन विजय की तलाश में निकल पड़े थे। 

खेत के बाहर मिली बाइक, पड़ोसी के कुएं में मिला शव -

जानकारी के मुताबिक़ परिजन विजय धाकड़ की तलाश में पोहरी से दो किलोमीटर दूर सोनीपुरा उनके खेत पर पहुंचे थे। यहां खेत के बाहर उसकी बाइक खड़ी मिली थी। लेकिन विजय खेत पर नहीं मिला था। लेकिन उसका पेंट और मोबाइल खेत पर ही मिला था साथ ही कुछ जहरीली दवा की खुली पड़ी शीशी भी मिली थी। आस पास की तलाशी में पडोसी के खेत पर विजय के जूते मिले थे। शंका के आधार पर कुएं में कांटा डालकर तलाशी शुरू की गई थी। कुछ देर के बाद शव कुएं के पानी में डाले गए कांटे में फसकर बाहर आ गया था। बताया गया हैं कि विजय में मुंह से झाग निकल रहे थे। माना जा रहा हैं कि विजय ने उन दवा को भी खाया हुआ था। फिलहाल पोहरी पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ