Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : ASI की विडियो वायरल होने के वाद सस्पेंड

खवार शिवपुरी जिले से मिल रही है जंहा बतया जा रहा है की शिवपुरी जिले के भौंती थाने में पदस्थ एएसआई जितेंद्र जाट ने 'शाका जेल से फरार, पीछे घूमे पीसीआर...' गाने पर एक गुंडे के साथ रील बनाई। ये रील सोशल मीडिया पर अपलोड हुई है इसी कारण शिवपुरी  पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। और  जांच के आदेश भी निकाल दिए हैं।मिली जानकारी अनुसार हम आप को. बता दे की यह वीडियो एक युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसमें एएसआई जितेंद्र जाट गुंडे के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके सामने एक ड्रिंक भी रखी दिखाई दे रही है, जिसे वायरल करने वालों ने बियर बताया। वीडियो में एक युवक भी नजर आ रहा है, जिसका नाम सॉलिड उर्फ रोहित परिहार बताया जा रहा है। दरअसल हम आप को बता दे  यह रोहित परिहार भौंती थाने की गुंडा सूची में शामिल है। उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सूत्रों से खबर है की एएसआई जितेंद्र जाट की सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। प्रथम दृष्टया यह आचरण अमर्यादित और सेवा नियमों के खिलाफ पाया गया है। इस पर एएसआई को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। हलाकि एक जानकारी यहाँ भी मिली है की एएसआई के यंहा  युवती राखी बांधने आई थी, तब यहाँ विडियो बनाया गया था 

एएसआई जितेंद्र जाट का कहना है कि एक साल पहले भौंती थाना क्षेत्र में कुएं से युवक-युवती की लाश बरामद हुई थी। उस समय मौके पर एक युवती मिली थी, जिसने पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया था। बाद में जन्माष्टमी के मौके पर वह युवती अपने साथी के साथ राखी बांधने उनके घर आई थी और तभी उसने यह वीडियो बना लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ