Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की प्रगति को गति देने हेतु जिला पंचायत सीईओ ने किया निरंतर निरीक्षण

 



प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की गति को और सशक्त करने के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने आज बुधवार को जनपद पंचायत कोलारस एवं शिवपुरी के ग्राम पंचायत गोराटीला के धर्मपुरा, बैरसिया, बूढ़ीबरोद, गढ़ीबरोद एवं मोहनगढ़ ग्रामों का भ्रमण कर आवासों का स्थल निरीक्षण किया। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री राज ने ग्राम धर्मपुरा में जनमन आवास लाभार्थियों से मुलाकात की तथा कार्य पूर्ण करने की समझाइश दी। इस दौरान विमला आदिवासी के आवास की छत का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया वहीं ग्राम बैरसिया में हितग्राही संजय आदिवासी के आवास निर्माण का निरीक्षण किया गया और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के ग्राम अर्जुनगंवा में बंद पड़े आवास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ ने तत्काल कार्य पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्राम में आने-जाने के मार्ग में खरंजा पाए जाने पर ग्राम पंचायत एवं उपयंत्री को सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। आवास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री राज ने जनपद पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम बूढ़ीबरोद, गढ़ीबरोद और मोहनगढ़ में भी निर्माणाधीन जनमन आवासों की समीक्षा की। ग्राम नया बलालपुर (बूढ़ीबरोद) में कार्य बंद पाए जाने पर सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को प्रतिदिन कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बीसी आवास एवं उपयंत्री को प्रत्येक अपूर्ण आवास की कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कारीगरों की संख्या एवं सेंट्रिंग कार्य बढ़ाने पर भी बल दिया। ग्राम गढ़ीबरोद में आंगनवाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान ग्राम गढ़ीबरोद में आंगनवाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया गया, जहां बच्चों की अनुपस्थिति और केंद्र के सुचारू रूप से न चलने पर संबंधित कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, एपीओ अमित श्रीवास्तव, बीसी आवास दीपक पाराशर, उपयंत्री मुकेश धाकड़ सहित पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ