Music

BRACKING

Loading...

रात के अंधेरे में कुए मैं गिरा युबक,जूते तैरते मिले तो कुए का पानी किया खाली मिला शब

शिवपुरी।इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। खेत की रखवाली करने गया भोलाराम घर नहीं लौटा तो परिजन सुबह खेत पर पहुंचे। कुएं पर जूते उतराते देखे तो मोटर चलाकर खाली कर दिया। खाली होते ही कुएं में युवक की लाश निकल आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। 


भोलाराम (25) पुत्र भंवरलाल पाल निवासी बिजरौनी फसल की जानवरों से रखवाली करने शनिवार की रात 10 बजे खेत पर गया था। रात के अंधेरे में भोलाराम कुएं में गिर गया। रविवार को जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन तलाशते हुए खेत पर पहुंचे। खेत पर बने कुएं के अंदर झांककर देखा तो भोलाराम के जूते तैरते दिखे। अनहोनी भांपकर परिजनों ने मोटर चलाकर कुआं खाली करना शुरू कर दिया। पानी कम होते ही भोलाराम की लाश दिखाई दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ