Music

BRACKING

Loading...

टी आई प्रदीप वाल्टर पर निलंबन की कार्यवाही,भेजा लाइन


Advertisements


डंपर गायब होने की घटना के समय करैरा थाना प्रभारी थे वाल्टर 

शिवपुरी।जिले के करैरा थाने से पकड़कर रखे सात डंपर अचानक गायब हो जाने के मामले में नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। खनियांधाना थाने में पदस्थ टीआई वाल्टर के खिलाफ लंबित अन्य मामलों को भी देखते हुए निलंबित किया गया है। 

जानकारी के अनुसार टीआई प्रदीप वाल्टर के करैरा थाने में पदस्थ रहे सात डंपर गायब हो गए थे। डंपर गायब होने के मामले की जांच की गई। इसके अलावा अन्य पुरानी लंबित जांचों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर ने गुरुवार को निलंबित कर लाइन में भेज दिया है। वर्तमान में खनियाधाना थाने में पदस्थ प्रदीप वाल्टर के निलंबन के बाद लाइन से ही टीआई एचएल प्रजापति को थाने का दायित्व भेजा गया है। बता दें कि डंपर गायब होने का मामला सामने आने पर जांच की गई थी। बता दें कि प्रजापति वर्तमान में अजाक थाने का प्रभार संभाल रहे थे। 

इनका कहना है

मेने जब करेरा थाने का पदभार संभाला था तब जप्ती किये गए 7 डम्पर ओर एलएन टी,जेसीवी थाना परिसर मैं नही थे मुझे यह नही पता कि ये सब थाने से कहा गए मेने इनकी शिकायत एस पी साहब को सोंपी थी ये तो आपको टी आई प्रदीप वाल्टर ही बता सकते है
अजय भार्गव
टी आई करैरा

मैं जब थाने मैं था जब जप्ती सभी सामान थाने पर ही था इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नही निलंबित की मुझे जानकारी नही है अधिकारी को करते है वो सही है
प्रदीप वाल्टर टी आई

बाहन गायब होने के मामले मे निलंबित किया है जांच के बाद ही सपष्ट हो पायेगा उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी
राजेश कुमा
एस पी शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ