Music

BRACKING

Loading...

पवन भार्गव। अस्पताल-:गाड़ियां प्रतिबंधित, डॉ को गाड़ी अंदर ले जाने के लिए गेट नही खोला तो गेट के बाहर गाड़ी रखकर चले गए


एंटी करप्शन न्यूज़

 दिसंबर 28, 2018 

पवन भार्गव✍️

शिवपुरी।जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा अस्पताल का मेन गेट न खोले जाने पर वहीं गाडी पार्क कर अस्पताल के अंदर जाने का मामला सामने आया है।चूंकि कार अस्पताल के अंदर जाना प्रतिबंधित है,इसलिए जब गेटमैन ने दरवाजा नहीं खोला तो गेट के पास ही कार पार्क कर डॉक्टर अंदर चले गए और वहां विवाद होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। दरअसल जिला अस्पताल में पदस्थ मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर अनंत कुमार गुरुवार शाम 6 बजे अपनी कार क्रमांक एमपी 04-सीएन 3316 से आए। उन्हे सर्जीकल वार्ड में मरीज देखने जाना था। गेट मेन से जब उन्होने मुख्य दरवाजा खोलने को कहा कि दरवाजा खोलो तो गेट मेन ने सिविल सर्जन के आदेश का हवाला देकर अंदर जाने को गेट नहीं खोला। बताया जाता है कि इससे डॉ गुस्से में आकर गेट पर ही कार लगाकर अंदर चले गए। तभी वहां एंबूलेंस मरीज लेकर भर्ती कराने आई। जिसे रास्ता नहीं मिला। जैसे तैसे गेट के बाजू से रास्ता बनाकर उसे निकाला गया। इसके बाद चौकी पर पदस्थ आरक्षक अतुल ने सिविल सर्जन और पुलिस कोतवाली को सूचना दी।जिस पर पुलिस ने वहां तफ्तीश की और सूचना पर डॉक्टर के सहकर्मी वहां आ गए और चाबी से गाडी को हटाया जा सका।


पवन भार्गव शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ