Music

BRACKING

Loading...

KAMAL NATH मंत्रिमंडल में कौन कितना पढ़ा लिखा | MP CONGRESS MINISTERS EDUCATION

25 DECEMBER 2018



भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली है। अब मंत्रियों की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। कौन योग्यता के आधार पर आगे बढ़ा और कौन किसकी कृपा से मंत्री बना इसकी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंत्रियों का शैक्षणिक स्तर क्या है। तो आइए हम बताते हैं मंत्रियों में कौन कितना पढ़ा लिखा है: 

2 मंत्री MBA, 5 वकील बने मंत्री

गोविंद सिंह राजपूत-- MA-राजनीति शास्त्र, MBA

जयवर्धन सिंह-बीकॉम ऑनर्स दिल्ली, MBA

हर्ष यादव-- MA, LLB

जीतू पटवारी-BA, LLB

तुलसी सिलावट-MA,LLB

कमलेश्वर पटेल--BA, LLB

सुखदेव पांसे--LLB

3 इंजीनियर बने मंत्री, 2 डॉक्टर भी मंत्रिमंडल में

बाला बच्चन--इंजीनियर

तरुण भनोत-इंजीनियर(सिविल)

पीसी शर्मा-इंजीनियर,MA

विजयालक्ष्मी साधौ-MBBS

सांची प्रभुराम चौधरी,MBBS

ये भी हैं ग्रेजुएट और पीजी

सज्जन सिंह वर्मा--MA 

लखन सिंह यादव-कृषि स्नातक

हुकुम सिंह कराड़ा- BA

ओमकार मरकाम--BA, MA

सचिन यादव-B.COM

सुरेंद्र सिंह बघेल-B.COM

प्रियव्रत सिंह- BA-सेंकेंड ईय़र

उमंग सिंगार-B.COM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ