Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी जिले में 25000 से अधिक बच्चों को लगाए एमआर वैक्सीन के टीके मीजल्स रूबेला अभियान के तहत ग्राम कपरना मैं लगाए गए  141 बच्चों को टीके

18 जनवरी 2019

पवन भार्गव एंटी करप्शन न्यूज़

शिवपुरी , 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स एवं रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु राष्ट्रीय मीजल्स रूबैल्ला अभियान के तहत जिले की 350 विद्यालयों के लगभग 25000 से अधिक बच्चों को एमआर वैक्सीन का टीका लगाया गया।
इसी के तहत ग्राम कपरना में टीके लगाए गए डॉक्टर यशस्वी मेहता ,एएनएम विमला शर्मा ,और हेमलता तीसगांव कर ,एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोनू भार्गव ,और श्रीमती बादामी वर्मा ,उपस्थित थे साथ में स्कूल स्टाफ भी मौजूद था इसमें श्री राम गोपाल वर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रतिभा शर्मा ,अंकित कुमार सेन, मनमोहन पाराशर ,प्रियंका सूद ,लक्ष्मण सिंह जाटव एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती राम श्री जाटव मौजूद थे

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय रिसीवर ने बताया कि जिले में 15 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय मीजल्स रूबेला अभियान के तहत अभी तक जिले के 350 विद्यालयों के 25000 से अधिक एमआर वैक्सीन का टीका लगाया गया है उन्होंने बताया कि शिवपुरी नगर में स्थित विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 15 जनवरी से अभी तक 5262 विद्यालयों को एमआर वैक्सीन का टीका लगाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ