Music

BRACKING

Loading...

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा हत्या के मामले में फरार 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार का इनाम किया घोषित

 दिनांक 22.01.19
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर द्वारा  थाना भौती के अपराध क्रमांक 305/2018 धारा 302 ,307,147,148,149  भादवि  में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी  मेहरबान  पुत्र राजा राव  चौहान , चाली राजा पुत्र कृपाल सिंह चौहान एवं  बीपी राजा  पुत्र  कृपाल सिंह चौहान निवासीगण ग्राम द्वारिका थाना पिछोर जिला शिवपुरी  की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है ।

इसी क्रम में थाना बदरवास से माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के सीआरए क्रमांक 441/2009 में फरार चल रहे आरोपी लाखन सिंह यादव पुत्र परमाल सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बूढ़ाडूंगर थाना बदरवास जिला शिवपुरी की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 का इनाम घोषित किया है

जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने  या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 5000-5000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ