15 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय मीजल्स एवं रूबेला अभियान के तहत मीजल्स एवं रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के 550 स्कूलों के लगभग 35 हजार से अधिक बच्चों को एमआर बैक्सीन का टीका लगाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने बताया कि जिले में 550 स्कूलों के लगभग 35 हजार से अधिक बच्चों को एमआर बैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें 15 एवं 16 जनवरी को शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-01 एवं 02, शा.उ.मा.वि.छावनी, डेली पब्लिक स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, शा.प्रा.वि.मंशापूर्ण, हेप्पीडेज पब्लिक स्कूल, नंदनी मा.विद्यालय, शा.मा.वि. ठकुरपुरा, शा.प्रा.वि.ठकुरपुरा, शा.प्रा.वि.ठकुरपुरा के कुल 2 हजार 374 छात्र-छात्राओं को, 17 जनवरी को व्हीटीपी, रागिनी हायर सेकेण्डरी, सुशील नर्सरी, विद्या मंदिर, बाल शिक्षा निकेतन, व्यास एकेडमी, अशोक मैमोरियल, एमीनेन्ट पब्लिक तथा सेंट बेनेडिक्ट स्कूलों में 2 हजार 888 बच्चों एवं 18 जनवरी को रागिनी हा.से.स्कूल, एसडीएम पब्लिक स्कूल, मंगलम दिव्यांग स्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल, रोज वेली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर उच्च.मा.वि., राजेन्द्र मेमोरियल, हाई स्कूल, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में 1 हजार 758 छात्र-छात्राओं में एमआर का टीका लगाया गया।
गौरतलब है कि 15 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक लगभग 5 लाख 58 हजार 546 बच्चों कवर होंगे। जिसमें 3 हजार 671 स्कूलों के 03 लाख 60 हजार 230 बच्चे और 02 हजार 408 आगनवाडी केन्द्रों के लगभग 01 लाख 98 हजार 316 बच्चे शामिल हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने बताया कि जिले में 550 स्कूलों के लगभग 35 हजार से अधिक बच्चों को एमआर बैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें 15 एवं 16 जनवरी को शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-01 एवं 02, शा.उ.मा.वि.छावनी, डेली पब्लिक स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, शा.प्रा.वि.मंशापूर्ण, हेप्पीडेज पब्लिक स्कूल, नंदनी मा.विद्यालय, शा.मा.वि. ठकुरपुरा, शा.प्रा.वि.ठकुरपुरा, शा.प्रा.वि.ठकुरपुरा के कुल 2 हजार 374 छात्र-छात्राओं को, 17 जनवरी को व्हीटीपी, रागिनी हायर सेकेण्डरी, सुशील नर्सरी, विद्या मंदिर, बाल शिक्षा निकेतन, व्यास एकेडमी, अशोक मैमोरियल, एमीनेन्ट पब्लिक तथा सेंट बेनेडिक्ट स्कूलों में 2 हजार 888 बच्चों एवं 18 जनवरी को रागिनी हा.से.स्कूल, एसडीएम पब्लिक स्कूल, मंगलम दिव्यांग स्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल, रोज वेली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर उच्च.मा.वि., राजेन्द्र मेमोरियल, हाई स्कूल, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में 1 हजार 758 छात्र-छात्राओं में एमआर का टीका लगाया गया।
गौरतलब है कि 15 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक लगभग 5 लाख 58 हजार 546 बच्चों कवर होंगे। जिसमें 3 हजार 671 स्कूलों के 03 लाख 60 हजार 230 बच्चे और 02 हजार 408 आगनवाडी केन्द्रों के लगभग 01 लाख 98 हजार 316 बच्चे शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ