🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*विशाल धरना प्रदर्शन*
*दिनांक 08/01/2019*
दिन मंगलवार समय 11 बजे
शिवपुरी चलो .....शिबपुरी चलो........शिवपुरी....... चलो......शिवपुरी .......
*भारतीय किसान संघ* 🙏🙏जिंदाबाद 🙏🙏
प्रिय किसान बंधुओ नमस्कार, विनम्र निवेदन है कि लगातार कई वर्षो से खेती करने में किसान को घाटा हो रहा है और सरकार इसका कोई स्थायी हल नही निकाल पा रही है ऐसी स्थिति में 2 लाख तक सभी किसानों का कर्ज माफी का वादा करके प्रदेश में सरकार तो कांग्रेस ने बना ली है लेकिन पात्र और अपात्र स्थिति पैदा करदी है जिसमें केवल डिफाल्टर किसानों को ही फायदा होगा , किसानों के साथ जो धोका हुआ है उसके विरोध में , कर्ज से मुक्ति और इसका स्थाई हल निकालने के लिए भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कि प्रति वर्ष उत्पादन लागत अनुदान के रूप में प्रत्येक किसान को 20000 (बीस हजार रुपए ) राशि प्रति हेक्टर किसान के खाते में डाली जाए । जिससे किसान को कर्ज से मुक्ति मिल सके ।
भारतीय किसान संघ जिला शिवपुरी के द्वारा दिनांक
*8/1/2019* को
*धरना प्रदर्शन*
मध्यप्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन दिया जाएगा , सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन का समर्थन करे ।
किसानों के हित में एक इतिहासिक आंदोलन है , जो किसानों के बच्चों का भविष्य सुधार देगा । जो घाटे में चल रही किसानी की हालत सुधार देगा ।
जिससे हर किसान को समान रूप से लाभ मिल सके ।
कृप्या दिनांक 08/01/2019 को शिवपुरी,जिला निर्वाचन ऑफीस कलेक्टर के पास पहुँच कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए नया इतिहास लिखे ।
भारतीय किसान संघ ज़िंदाबाद
निवेदक भारतीय किसान संघ
जिला शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ