चार डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही एक अधिकारी को नोटिस
दतिया | 04-जनवरी-2019
0
किसानों को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कार्यवाही कराई जा रही है। आज हुई कार्यवाही में विभिन्न संस्थानों से अवैध रूप से भण्ड़ारित तथा अधिक दामों में विक्री करते पाए जाने पर भण्ड़ारित माल जप्त किया है तथा विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही एसएडीओ दतिया श्री रविन्द्र पाराशर को दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है। छापामार कार्यवाही में एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापति, डिप्टी डायरेक्टर कृषि श्री आरपी गोयल तथा तहसीलदार दतिया के अलावा अन्य अधिकारी कार्यवाही में शामिल हुए।
उप संचालक कृषि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छापामार दल द्वारा दिनारा रोड़ पर मनीराम पाल खाद भण्ड़ार पर किए गए निरीक्षण के दौरान अधिक दामों पर यूरिया बेचते हुए पाए जाने पर 200 बोरी यूरिया अपने कब्जे में लेकर निर्धारित रेट पर समक्ष में बिकवाया गया, खाद भण्ड़ार का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। शिवपुरी के बलवीर सिंह द्वारा ब्लैक में 84 बोरी यूरिया लेते पाए जाने पर जप्ती की गई है। दिनारा रोड़ निवासी नीरज साहू के पास 83 बोरी यूरिया तथा रजेश अहिरवार के पास 46 बोरी यूरिया पाए जाने पर जप्त कर डीएमओ गोदाम में भेजा गया है। इन दोनो विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जायेगी। यूरिया वितरण में एसएडीओ की लापरवाही पाए जाने पर दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस उप संचालक कृषि द्वारा दिया गया।
दतिया | 04-जनवरी-2019
0
किसानों को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कार्यवाही कराई जा रही है। आज हुई कार्यवाही में विभिन्न संस्थानों से अवैध रूप से भण्ड़ारित तथा अधिक दामों में विक्री करते पाए जाने पर भण्ड़ारित माल जप्त किया है तथा विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही एसएडीओ दतिया श्री रविन्द्र पाराशर को दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है। छापामार कार्यवाही में एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापति, डिप्टी डायरेक्टर कृषि श्री आरपी गोयल तथा तहसीलदार दतिया के अलावा अन्य अधिकारी कार्यवाही में शामिल हुए।
उप संचालक कृषि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छापामार दल द्वारा दिनारा रोड़ पर मनीराम पाल खाद भण्ड़ार पर किए गए निरीक्षण के दौरान अधिक दामों पर यूरिया बेचते हुए पाए जाने पर 200 बोरी यूरिया अपने कब्जे में लेकर निर्धारित रेट पर समक्ष में बिकवाया गया, खाद भण्ड़ार का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। शिवपुरी के बलवीर सिंह द्वारा ब्लैक में 84 बोरी यूरिया लेते पाए जाने पर जप्ती की गई है। दिनारा रोड़ निवासी नीरज साहू के पास 83 बोरी यूरिया तथा रजेश अहिरवार के पास 46 बोरी यूरिया पाए जाने पर जप्त कर डीएमओ गोदाम में भेजा गया है। इन दोनो विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जायेगी। यूरिया वितरण में एसएडीओ की लापरवाही पाए जाने पर दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस उप संचालक कृषि द्वारा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ