17 जनवरी 2019
कोलारस तहसील की ग्राम खिरई मैं अनजान व्यक्ति की मिली लाश। जानकारी के मुताबिक हरबिलास आदिवासी ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी सूचना के मुताबिक कोलारस एसआई श्री हरिशंकर शर्मा जी, श्री संतोष भदौरिया जी, श्री धर्मवीर जी मौके पर पहुंचकर लाश को पुलिस कस्टडी में पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया। s.i. श्री हरि शंकर जी के द्वारा जानकारी के अनुसार जानकारी मिलने पर मृत पप्पू आदिवासी पिता श्री श्रीनिवास आदिवासी की लाश खादस होटल के पीछे मिली है। लास इतनी सड चुकी है, पहचानने तक भी मुश्किल मैं पढ़ चुके थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ