Music

BRACKING

Loading...

 विनय राय शर्मा बलारी माता मन्दिर के स्थाई रास्ते के लिए सांसद ज्योतिराज सिंधिया को दिया ज्ञापन


शिवपुरी ।जिले के प्राचीन बलारी माता मंदिर के स्थायी रास्ते के लिये आज सेकड़ो श्रद्धालुओं ने वन विभाग की हठ धर्मिता के चलते बार बार रास्ता बंद किये जाने की समस्या को लेकर विनय राज शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री  सांसद श्री सिंधिया को अवगत कराया।शिवपुरी के ऐतिहासिक मन्दिरों में बलारी माता का मंदिर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है यहाँ नवदुर्गा महोत्सव के दौरान हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है।घनघोर जंगल में माँ विराजी हुई है।भक्तों का कहना है कि वन विभाग मन्दिर जाने के रास्ते को बंद कर देता है जिससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन लाभ भी प्राप्त नही हो पाते।अतः सभी माता के भक्तों ने सांसद श्री सिंधिया जी से मन्दिर के स्थायी  रास्ते समाधान की अपील की।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ