Music

BRACKING

Loading...

श्रीमंत सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोटा नाका कार्यक्रम में लिया भाग

07/01/2019

शिवपुरी कोलारस श्रीमंत सांसद सिंधिया ने लगभग 1:45 पर कोटा नाका पंचायत कार्यक्रम में भाग लिया । अपने कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष सम्मान मिला। श्री  पूर्व सरपंच जगदीश रावत,श्री पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ,श्री वर्तमान सरपंच शिव कुमार रावत,  श्री पहलाद सिंह यादव राजगढ़ वाले, श्री देवकिशन जनपद सदस्य, श्री वर्तमान सरपंच हरिशंकर धाकड़ तेंदुआ पंचायत, श्री रमेश याद वासी, श्री रामदयाल आदिवासी जीश् श्री श्री इंद्रजीत धाकड़ कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद सिंधिया जी का सम्मानित किया गया। कोटाना पंचायत के लोगों के बीच उपस्थित होकर । श्रीमंत सांसद ज्योतिराज सिंधिया जी के द्वारा लोगों के बीच में उपस्थित होकर। लोगों की हित की बात कही। साथ में ग्रामीण क्षेत्र वासियों को कोटा नाका से उपरबास, कोटा नाका से छीफोल रोड की भेंट समर्पित की। श्रीमंत सांसद सिंधिया जी के द्वारा किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ