Music

BRACKING

Loading...

धाकड़ इंडिया कैलेंडर का विमोचन कराने पहुंचे धाकड़ , ग्वालियर पशुपालन मंत्री लाखन यादव से ,यादव को मिलने के लिये ,समय नही समाज से

धाकड़ इंडिया कैलेंडर का विमोचन कराने पहुंचे  सिंह यादव से
यादव को घमंड की समाज को मिलने के लिए समय नहीं
समाज को एक वर्ग और सूत्र में बांधने वाले धाकड़ओं की टीम में राष्ट्रीय लेवल के नेता और प्रदेश लेवल के नेता सत्ता को हथियाने के लिए समाजवाद पैदा करते हैं जब सत्ता में आ जाते हैं तो समाज के नाम पर धूतकार के बाहर निकाल दिया जाता है
ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के नेता ( पशुपालन मंत्री )लाखन सिंह यादव ने समाज के लोगों के साथ में किया सूचना है कि धाकड़ समाज के धाकड़ इंडिया कैलेंडर का विमोचन कराने के लिए ग्वालियर लाखन सिंह यादव के निजी निवास पर पहुंचे
लोगों से विमोचन तो दूर की बात , बात तक करना उचित नहीं समझा
,धाकड़ इंडिया एप कैलेंडर के कार्यकारिणी सदस्यों  ने शर्म के मारे सर नीचे कर चुपचाप दबे पाव लाखन सिंह यादव के निज निवास से निकलना ही उचित समझा

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
समाज बन्धुओ को शालीनता से समय लेकर मिलना चाहिए मंत्री बनने पर मजबूरियाँ बढ जाती हैं वो सभी के लिए है अतः फिर से मुलाकात करनी चाहिए
शुभेच्छु पंडित चन्द्र शेखर गौड़ उर्फ गोविन्द पुष्कर राजस्थान नागर धाकड़ मन्दिर छोट्टी बस्ती पुष्कर
Chittor Classes ने कहा…
ऐसा नही है भाई साब जब वोट चाहिए तब तो पीछे पीछे गुमते है और जितने के बाद गमण्ड।
ऐसा नेता मंत्री किस काम का।
उनसे कोई पैसे थोड़ी मांग रहे थे। विमोचन का
Anticorruption News ने कहा…
बिल्कुल सही कहा आपने