Music

BRACKING

Loading...

*शिवपुरी की प्यासी जनता के मन की व्यथा मेरे साथ



आज शिवपुरी की जनता से कुछ खास बातचीत किस तरह से जनता पानी के लिए जद्दोजहद कर रही है एक पानी का टैंकर आने पर किस तरह से जनता आपस में पानी के लिए लड़ रही है यह दृश्य उन लोगों के लिए है जो वोट के नाम पर विकास की बात करते हैं परंतु विकास  और जल व्यवस्था के नाम पर  लगातार लगातार बनते आ रहे हैं  हमारे सांसद जी  जरा बताएंगे  क्या आपने इतने बरसों तक सांसद रहे पर यही  शिवपुरी का विकास किया है यही जनता को  आराम दिया है जिस समय छात्रों को पढ़ना चाहिए मगर उनका पूरा समय पानी भरने में व्यर्थ निकल जाता है और एक बूढ़ी अम्मा इस समय आराम करना चाहिए मगर जल समस्या के कारण अम्मा को बर्तन लेकर साल भर कुऐ से पानी  भरना पड़ता है पड़ता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ