डबरा नगर पालिका के रामू गुप्ता पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मामला। ग्वालियर भाजपा की पूर्व डबरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा बबली खटीक ने मामला दर्जकराया।।
May 23, 2019 Gwalior
डबरा नगर पालिका के रामू गुप्ता पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मामला।
ग्वालियर
भाजपा की पूर्व डबरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा बबली खटीक ने मामला दर्जकराया।
बबली खटीक ने बताया कि बार्ड में पानी की शिकायत को लेकर रामु गुप्ता से की थी । शिकायत जिसपर रामू गुप्ता ने अपने बंगले पर रात 8:00 बजे बुलाया मिलने ।और मेरे साथ कि छेड़छाड़ तब में किसी तरह से बचकर भागी ओर थाने पहुँची।
पार्षद महिला का आरोप है कि बाबू रामू गुप्ता ने वार्ड में पानी सप्लाई को लेकर अपने घर बुलाया था और छेड़छाड़ कर दी
दस घण्टे पहले महिला ने आवेदन देकर सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज को लेकर गुहार लगाई थी ।
बाबू रामू गुप्ता ने भी थाने में पहुचकर पुलिस के आगे महिला पर राजीनामा का दबाब बनाया था ।
10 घण्टे महिला पार्षद अपने दो मासूम बच्चों को लेकर आरोपी पर मामला दर्ज के लिए सिटी थाने में बैठी रही ।
जिला एसपी नवनीत भसीन को पूरा मामला पार्षद महिला द्ववारा अवगत कराने के बाद हरकत में आई पुलिस देर रात 12 बजे तक मामला दर्ज किया गया
मामला दर्ज होने तक महिला पार्षद ने थाना न छोड़ने की कही थी बात, अपने आप को मौत के हवाले करने तक कि भी बात कही थी ।
आखिर ये कैसी पुलिस की कार्यप्रणाली?इस पर भी थाने में आने जाने वालों ने उठाए सवाल?
May 23, 2019 Gwalior
डबरा नगर पालिका के रामू गुप्ता पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मामला।
ग्वालियर
भाजपा की पूर्व डबरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा बबली खटीक ने मामला दर्जकराया।
बबली खटीक ने बताया कि बार्ड में पानी की शिकायत को लेकर रामु गुप्ता से की थी । शिकायत जिसपर रामू गुप्ता ने अपने बंगले पर रात 8:00 बजे बुलाया मिलने ।और मेरे साथ कि छेड़छाड़ तब में किसी तरह से बचकर भागी ओर थाने पहुँची।
पार्षद महिला का आरोप है कि बाबू रामू गुप्ता ने वार्ड में पानी सप्लाई को लेकर अपने घर बुलाया था और छेड़छाड़ कर दी
दस घण्टे पहले महिला ने आवेदन देकर सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज को लेकर गुहार लगाई थी ।
बाबू रामू गुप्ता ने भी थाने में पहुचकर पुलिस के आगे महिला पर राजीनामा का दबाब बनाया था ।
10 घण्टे महिला पार्षद अपने दो मासूम बच्चों को लेकर आरोपी पर मामला दर्ज के लिए सिटी थाने में बैठी रही ।
जिला एसपी नवनीत भसीन को पूरा मामला पार्षद महिला द्ववारा अवगत कराने के बाद हरकत में आई पुलिस देर रात 12 बजे तक मामला दर्ज किया गया
मामला दर्ज होने तक महिला पार्षद ने थाना न छोड़ने की कही थी बात, अपने आप को मौत के हवाले करने तक कि भी बात कही थी ।
आखिर ये कैसी पुलिस की कार्यप्रणाली?इस पर भी थाने में आने जाने वालों ने उठाए सवाल?
0 टिप्पणियाँ