Music

BRACKING

Loading...

सारी EVM तो पु’लवामा के समय ही से’ट कर दिए गए थे, बाक़ी सब तो बस दिखावा रह गया- IT सेल का ख़ुलासा

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव प्रचंड बहुमत के साथ जीत चुकी है. इसके साथ ही जल्द ही नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. देश भर की जनता ने उन पर एक बार फिर से अपना विश्वास जताया है. हालांकि चुनाव परिमाण के बाद से ही एक दबी हुई आवाज़ में ईवीएम पर निशाने साधे जा रहे है. कई विपक्षी पार्टियां बीजेपी की इस जीत के लिए ईवीएम को वेक्टर बता रहे है.

कुछ विपक्षी नेताओं का आरोप है कि देश में उन्हें किसी ने वोट नहीं किया है वह ईवीएम है’क करके बहुमत में आए है. इसके आलावा कई सोशल मीडिया यूजर भी इस बात का समर्थन करते है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
Image Source: Google
वीडियो में बीजेपी आईटी सेल के एक पूर्व सदस्य नजर आ रहे है. वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स का नाम महावीर प्रसाद है. महावीर आ’ईटी सेल में कई बड़े प’दों पर रह चुके है. यह वीडियो चुनाव से पहले का नजर आ रहा है, वीडियो में महावीर ने दावा किया है कि बीजेपी 370 से अधिक सीटें जीतने वाली है.
वीडियो में महावीर कहते है कि पु’लवा’मा की आ’ड़ में बीजेपी फिक्स हो चूका है. नरेंद्र मोदी 370 प्लस सीटें लेकर आ रहे है. भले ही आप कितना भी रोक लो, पिछली बार जिन 30-35 फीसदी लोगों ने वोट दिया था भले वह भी वोट ना दें फिर भी मोदी 2019 का प्रधानमंत्री बनेगा चुनाव फिक्स हो चूका है.
महवीर आगे कहते है कि अगर कोई वोट नहीं भी देता है तो भी मोदी जीतेगा, सारे ईवीएम-वीविएम सेट हो चुके है. मोदी 2019 के पीएम बन चुके है चाहे कोई वोट दे या फिर ना दें.
आपको बता दें कि बीजेपी आईटी सेट बहुत ही बड़े स्तर पर काम करता है. बीजेपी की जीत में आईटी सेट एक मुख्य भूमिका निभाता है. एक तरह जहां बीजेपी नेता जमीनी स्तर पर माहौल बनाते है.
वहीं आईटी सेल का काम सोशल मीडिया पर बीजेपी के लिए माहौल तैयार करना है. आईटी सेट से जुड़े लोगों के संबंध पार्टी के बड़े नेताओं से होते है यहां तक की आईटी सेल के कई सदस्यों को पीएम मोदी तक सोशल मीडिया पर फॉलो करते है.
ऐसे में उन्हें बड़े पैमाने पर पार्टी की गोपनीय रणनीति और बड़ी जानकारी भी होती है. ऐसे में बीजेपी आईटी सेल के पूर्व सदस्य के इस दावे को पूरी तरह नजरअंदाज भी नही किया जा सकता हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ