भौंती। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत व जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से मंगलवार को को जनपद पंचायत पिछोर मे सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर व कस्टोडियन भर्ती का आयोजन किया गया। कैंप में 72 बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया। इसमें आईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी बृजमोहन बेसरा के मापदंड के अनुसार 26 युवाओं का चयन किया। चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में 9 से 12 हजार तक यह कैंप जनपद पंचायत के सीईओ प्रभासराज घनघोरीया व आजिविका मिशन कार्यालय के विकास खंड प्रबंधक सरदार बेग, सुनिता आनंद, कल्पना गोर, नीरज कुशवाह व विजय लोधी साहब के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अगला कैंप 6 जून को बदरवास, 7 जून को करैरा, 8 जून को पोहरी, 9 जून को नरवर, 10 जून को रोजगार कार्यालय शिवपुरी में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ