Music

BRACKING

Loading...

रक्तदान देकर बचाई बालिका की जान

अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हुई 13 वर्षीय ग्रामीण परिवार की बालिका के शरीर में जब मात्र 3 ग्राम खून ही बचा था तब कुछ जागरुक जनों को इसकी भनक लगी और बालिका को बी पोजिटिव ब्लड डोनेट करने रक्त दाता जिला अस्पताल ब्लड बैंक जा पहुंचे। जिनमें पत्रकार संघ अध्यक्ष राजू यादव, खेल शिक्षक निखिल चोकसे, डाक घर कर्मचारी सिधार्थ दुबे, सुरवाया निवासी अजय ओझा ने रक्तदान कर बच्ची को जीवनदान देने में भूमिका निभाई। ग्रामीण परिवेश में पिछोर विकास खंड के ग्रामीण निवासी 13 वर्षीय शिक्षा विस्वकर्मा को पीलिया हुआ तो निरक्षरता के चलते परिवार बाले झाड़-फूक में लगे रहे और जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो अस्पताल याद आया। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब कहीं जाकर रक्त दाताओं की मदद से बच्ची की जान बच सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ