Music

BRACKING

Loading...

जम्‍मू-कश्‍मीर: पत्‍थरबाजों के लिए घाटी में हर रास्‍ता होगा बंद, शुरू हुआ सुरक्षाबलों का नया ऑपरेशन

जम्‍मू-कश्‍मीर: पत्‍थरबाजों के लिए घाटी में हर रास्‍ता होगा बंद, शुरू हुआ सुरक्षाबलों का नया ऑपरेशन
घाटी के नौजवानों को पत्‍थरबाजी के लिए उकसाने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वायड के कमांडो वाली ज्‍वाइंट टीम का गठन कर दिया गया है. 

जम्‍मू-कश्‍मीर: पत्‍थरबाजों के लिए घाटी में हर रास्‍ता होगा बंद, शुरू हुआ सुरक्षाबलों का नया ऑपरेशन
सुरक्षाबलों के इस कदम से घाटी में अमन के साथ रहने वाले लोगों को भी सुकून मिलेगा. (फाइल फोटो)

 
पत्‍थरबाजों ने पकड़ ली है कानून की नाजुक नब्‍ज
खास रणनीति के तहत होगी पत्‍थरबाजों पर कार्रवाई
जल्‍द शुरू होगी पत्‍थरबाजों के हमदर्दों की गिरफ्तारी
ट्रेंडिंग न्यूज़
भीड़ में फंसी इस अमेरिकी सिंगर के साथ हुई बदसलूकी, वायरल हुआ VIDEOसुमित्रा महाजन नहीं बनी हैं महाराष्ट्र की राज्यपाल, फिर भी सोशल मीडिया पर मिजामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने ईद पर पीएम मोदी से की अपीलNeha Kakkar celebrating 31 first birthday today watch her Viral Video भारत के बड़े सैन्य ठिकाने को उड़ाने की प्लानिंग कर रहा है अलकायदा: सूत्र
नई दिल्‍ली: जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान होने वाली पत्‍थरबाजी सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है. बीते दिनों दो से तीन ऐसे वाकिए हुए हैं, जिसमें पत्‍थरबाजी का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भागने में सफल रहे. इन घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पत्‍थरबाजों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई का फैसला किया है. फैसले के तहत, सुरक्षाबलों पर पत्‍थर बरसाने वाले पत्‍थरबाजों के खिलाफ जल्‍द एक विशेष अभियान की शुरूआत की जाएगी. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वायड के कमांडो वाली ज्‍वाइंट टीम का गठन कर दिया गया है. 

जम्‍मू और कश्‍मीर की कानून-व्‍यवस्‍था से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्‍थानीय पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस की मदद भी ली जा रही है. उन्‍होंने बताया, कि सुरक्षाबलों का यह कार्रवाई, बीते वर्षों में हुई कार्रवाई से बिल्‍कुल अलग होगी. कार्रवाई को सफल बनाने के लिए सुरक्षाबलों के ज्‍वाइंट टीम ने ऐसे अराजकतत्‍वों की पहचान करना शुरू कर दिया है, जो घाटी के नौजवानों को पत्‍थरबाजी के लिए उकसाते हैं. इस अभियान के तहत उन लोगों की भी पहचान करने की कवायद जारी है, जो पत्‍थरबाजी करने वाले नौजवानों तक आर्थिक मदद पहुंचाते हैं. उन्‍होंने बताया कि पत्‍थरबाजों के सरगनाओं की पहचान पूरी होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: J&K: आतंकियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में टॉप जैश कमांडर समेत 6 आतंकी ढेर



पत्‍थरबाजों ने पकड़ ली है कानून की नाजुक नब्‍ज
घाटी की कानून-व्‍यवस्‍था से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि घाटी में बेहद सोची-समझी साजिश के तहत पत्‍थरबाजी की वारदातों को अंजाम दिलाया जाता है. दरअसल, आतंकियों के हमदर्द और पत्‍थरबाजों के सरगना यह जानते हैं कि भारतीय कानून में नाबालिगों के कड़ी सजा देने का प्रावधान नहीं है. उन्‍हें यह भी मालूम है कि सुरक्षाबल स्‍कूल और कालेज के छात्रों के प्रति सहानुभूति वाला नजरिया रखते हैं. इन्‍हीं दोनों बातों का फायदा पत्‍थरबाजों के सरगना बाखूबी उठा रहे हैं. यही, वजह है कि बीते दिनों घाटी में हुई पत्‍थरबाजी की घटनाओं में या तो 15 से 16 साल के किशोर थे या फिर स्‍कूल और कालेज में पढ़ने वाले छात्र. यही वजह है कि पत्‍थरबाजी के दौरान सुरक्षाबल किसी तरह की कार्रवाई से हिचकते रहे, जिसका फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार में सफल हो गए.

यह भी पढ़ें: J&K: पुलमावा जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश, सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम

खास रणनीति के तहत होगी पत्‍थरबाजों पर कार्रवाई
सुरक्षाबल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कार्रवाई के नाम पर नाबालिग पत्‍थरबाजों को हिरासत में लेने के बाद हिदायत के साथ छोड़ दिया जाता था. वहीं, बालिग पत्‍थरबाजों पर ज्‍यादा से ज्‍यादा अशांति फैलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाती थी, जिसमें पत्‍थरबाजों को बेहद आसानी से जमानत मिल जाती थी. जिसके बाद, ये पत्‍थरबाज एक बार फिर आतंकियों का सुरक्षा कवच बनकर सड़कों में उतर आते थे. इस बार, यह फैसला किया गया है कि उन लोगों पर पहले नकेल कसी जाए जो पत्‍थरबाजों को पत्‍थरबाजी के लिए उकसाते हैं और पकड़े जाने पर उनकी जमानत के लिए धन उपलब्‍ध कराते हैं. सुरक्षाबल की संयुक्‍त टीम इन लोगों के पहचान करने की कवायद में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: भुखमरी के कगार पर पहुंचे कश्‍मीर के इस परिवार को मिला CRPF के 'मददगार' का सहारा

जल्‍द शुरू होगी पत्‍थरबाजों के हमदर्दों की गिरफ्तारी
सुरक्षाबल के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार हम कोई भी कदम जल्‍दबाजी में नहीं उठाना चाहते हैं. हर संदिग्‍ध शख्‍स के खिलाफ पुख्‍ता सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं. जिससे गिरफ्तारी के बाद उसे वाजिब सजा दिलाई जा सके. उन्‍होंने बताया कि घाटी में अलग-अलग पत्‍थरबाज को पकड़ने से बेहतर है कि उस शख्‍स को गिरफ्तार किया जाए, जिनसे पत्‍थरबाजों और आतंकियों के हमदर्दों को ऑक्‍सीजन मिल रही है. उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के सकारात्‍मक परिणाम घाटी में दिखना शुरू हो जाएगा. सुरक्षाबलों के इस कदम से घाटी में अमन के साथ रहने वाले लोगों को भी सुकून मिलेगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ