Music

BRACKING

Loading...

आज सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानें 10ग्राम का भाव

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34,870 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी का 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रहा.

आज सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानें 10 ग्राम का भाव
आज सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानें नए रेट्स
News18Hindi 
Updated: July 10, 2019, 5:07 PM IST
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34,870 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी का 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रहा. मंगलवार को सोना में 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी. अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला. मजबूत डॉलर सूचकांक और शेयर बाजारों में सकारात्मक माहौल का असर भी सोने के भाव पर देखने को मिला. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,391.39 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी 15.07 डॉलर प्रति औंस पर रही.

सोने की कीमत


अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 34,870 रुपये और 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 27,300 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही.



चांदी का भाव
इस बीच, चांदी हाजिर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 34 रुपये की बढ़त के साथ 38,034 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.

ये भी पढ़ें: 

मौसम विभाग ने इन 6 राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश!

दिवाली पर आसानी से मिलेगी ट्रेन की कन्फर्म टिकट, जानें कैसे?

बचत खाते में रखे पैसे को यहां करें निवेश, मिलेगा दोगुना मुनाफा

बचत खाते में रखे पैसे को यहां करें निवेश, मिलेगा दोगुना मुनाफा
बचत खाते में रखे पैसे को यहां करें निवेश, होगा दोगुना मुनाफा
News18Hindi 
Updated: July 11, 2019, 5:50 AM IST
अगर आप अपनी बचत को सेविंग अकाउंट में रखते हैं तो आप नुकसान उठा रहे हैं. ज्यादातर बैंकों के सेविंग्स अकाउंट पर आपको सिर्फ 3.5 से 4 फीसदी सालाना के हिसाब से ही ब्याज मिलता है. इसके मुकाबले महंगाई दर औसतन इससे कहीं ज्यादा है. ऐसे में अगर आप सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखते हैं तो आपका रिटर्न नेगेटिव रहता है. इसका मतलब है कि सेविंग अकाउंट से जितना रिटर्न मिल रहा है, उससे ज्यादा खर्च हो रहा है. अगर आप सोच समझकर यही पैसे सेविंग अकाउंट जैसी ही दूसरी स्कीम में निवेश करें तो आपका रिटर्न दोगुना हो सकता है. जानें कैसे…
क्या कर सकते हैं उपाय
बचते खाते जैसी ही एक स्कीम म्यूचुअल फंड में भी है लिक्विड फंड. लिक्विड फंड डेट म्यूचुअल फंड हैं, जो गवर्नमेंट सिक्युरिटीज, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, ट्रेजरी बिल्स, कमर्शियल पेपर्स और दूसरे डेट इंस्टू्मेंट्स में निवेश करते हैं. ये ऐसे फंड होते हैं, जिनमें 91 दिन तक मेच्योरिटी पीरियड यानी छोटी अवधि के लिए भी निवेश किया जा सकता है. इनमें जोखिम भी कम होता है. कई अच्छे फंड हें, जिनमें सालाना रिटर्न 7.6 फीसदी तक यानी सेविंग अकाउंट का डबल मिल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ