शिवपुरी पुलिस ने 7 साल से फरार स्थाई वारण्टी को दबोचा
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री विवेक अग्रवाल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बैराड़ के 2 प्रकरणों एवं थाना छर्च के एक प्रकरण में फरार 1 स्थाई वारंटी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
दिनांक 31.07.19 को थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक आलोक सिंह भदोरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना बैराड़ के प्रकरण क्रमांक 39/12 धारा 382,392 भादवि एवं 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट एवं प्रकरण क्रमांक 701/15 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना छर्च के अपराध क्रमांक 34/12 धारा 364 भादवि एवं 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट में पिछले 7 साल से फरार स्थाई वारण्टी मुकेश पुत्र मोहर सिंह यादव निवासी ग्राम सिगाईच थाना गसवानी जिला श्योपुर को उसके ग्राम सिगाईच से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया ।
0 टिप्पणियाँ