Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा सोसायटी में मनाया गया कर्जा माफी तिहार

(जांजगीर- चाम्पा न्यूज़ रिपोटर एकांश पटेल बिर्रा)
बिर्रा सोसायटी में मनाया गया कर्जा माफी तिहार
(बताया गया किसानों को महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी)
जांजगीर छत्तीसगढ़, बिर्रा-सेवा सहकारी समिति  पं.क्र.10-12 बिर्रा में कृषक ऋण माफी तिहार मंडी प्रांगण में पूर्व जमींदार लाल रेवतीमण सिंह लालबाबा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष,उपाध्यक्ष पितांबर कश्यप,सहकारिता विस्तारक अधिकारी जी आर भतरा, शाखा प्रबंधक रविधर दीवान,पर्यवेक्षक उज्जवल दुबे,सदस्य शत्रुघन निषाद, कृषि विस्तार अधिकारी जीएस सांडे,जीआर छात्रे उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों का तिलक वंदन से स्वागत किया गया।बिर्रा सहित सिलादेही, मौहाडीह,देवरानी,बसंतपुर और देवरहा के उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संस्था प्रबंधक ठा.नरेन्द्र सिंह राजपूत  ने समीति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि बिर्रा सोसायटी अंतर्गत छ: गांव के लगभग 654 किसानों से लगभग 2 करोड़ 4 लाख सनहाल व कालातीत किसानों का ऋण माफ हुआ है साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के माध्य्म से भी लाभ दिया गया है। मुख्य अतिथि लालबाबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के बाद सबसे पहले किसानों का ध्यान रखते हुए अपने वायदे के अनुरूप समर्थन मुल्य पर 2500 रूपये में धान की खरीदी कर सभी सनहाल व कालातीत किसानों का ऋण माफ करते हुए किसान कल्याणकारी योजना की सौगात दी है ताकि किसानो की स्थिति मजबूत हो सके।शाखा प्रबंधक श्री दीवान ने कहा कि किसानों के लगभग सभी कर्जा माफ किया गया है साथ ही किसानो को क्रेडिट कार्ड के तहत लाभ दी जा रही है।कृषि विभाग की ओर से कृषि विस्तार अधिकारी जीएस सांडे ने फसल सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की कि किस प्रकार फसलों का उत्पादन बढाया जा सके।समीति अध्यक्ष श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देकर बधाई दी।सरपंच प्रतिनिधि श्री कर्ष ने किसानों को लाभ लेने की बात कही।सोसायटी सदस्य श्री निषाद ने भी किसानों को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस बिर्रा अध्यक्ष देवचंद यादव ने तथा आभार मीडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने की।इस अवसर पर एकादशिया साहू,खम्हन प्रसाद सार्वा,मनहरण पटेल,रामलाल बघेल,अभिराम कश्यप, शिवलाल कश्यप, आपरेटर दीपक देवांगन,मनोज यादव,कांशीराम कश्यप, फिरूराम यादव, चोटीलाल पटेल,रामगुलाल,दऊवारम,सुकलाल,दुखुराम,राकेश,लंबू,सहित समीति सदस्य व किसान बंधु उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का चेक प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ