Music

BRACKING

Loading...

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में।थाना बैराड ने चोरी के माल सहित चोर को पकडा ।

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में।
थाना बैराड ने चोरी के माल सहित चोर को पकडा ।

 
अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा चोरी के अपराधो मे कमी लाने एवं चोरी गये माल मश्रुका को जाप्त करने संबंध मे कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप थाना बैराड ने चोरी के मामले मे एक आरोपी सहित चोरी गया माल जप्त किया।

थाना बैराड़ मे फरियादी बंटी पुत्र बुधुराम राठौर की रिपोर्ट पर से दिनाक 18/05/19 को अपराध  चोरी का कायम किया गया था। दिनांक 08.07.2019 अपराध में थाना प्रभारी बैराड को सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी संदेही कल्ले उर्फ़ कल्याण कुशवाह पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 21 साल निवासी गायत्री कालोनी बैराड़ का बस स्टेण्ड बैराड के पास बिजली घर के पीछे छिपा है, सूचना पर से जिसे बैराड पुलिस ने पकडा । थाना लाकर पूछताछ की आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया व बताया कि चोरी किया माल घर मे रखा है, पुलिस व्दारा आरोपी को लेजाकर उसके घर से चाँदी के जेवरात कीमती 9000 रूपये का जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
इस कार्य मै प्रधान आर. भूपेंद्र धुर्वे प्रधानआर. संजीव कुमार आर. रामअवतार आर.  प्रेम सिंह आर.अरुण आर.अरमान  का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ