जांजगीर- चाम्पा न्यूज़ रिपोटर एकांश पटेल बिर्रा
जांजगीर छत्तीसगढ़, 26 जुलाई 2019 को आर्य बाल कल्याण समिति बिर्रा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर भैया बहिनों के द्वारा निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता गीत, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, सरस्वती माता एवं ऊँ के तैलचित्र पर माननीय लेखापाल ध्रुव कुमार कहार जी, माननीय लिपिक अगासरम कश्यप जी, माननीय लिपिक रामगोपाल तिवारी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किये गये।
तत्पश्चात भैया बहिनों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। निबंध प्रतियोगिता में 13 भैया बहिन, चित्रकला प्रतियोगिता में 10 भैया बहिन, कहानी प्रतियोगिता में 15 भैया बहिनों ने भाग लिया।
कारगिल युद्ध के विषय में श्री ध्रुव कुमार कहार जी एवं श्री हिरदैदास महंत जी ने अपना-अपना विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन केशव प्रसाद देवाँगन जी एवं मनोज कुमार कश्यप जी के द्वारा किये गये।छायाचित्र का कार्य बोधप्रकाश जी के द्वारा किया गया*
अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री हिरदैदास महंत जी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी, प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार आदित्य जी एवं समस्त आचार्य बन्धु भगिनी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, सरस्वती माता एवं ऊँ के तैलचित्र पर माननीय लेखापाल ध्रुव कुमार कहार जी, माननीय लिपिक अगासरम कश्यप जी, माननीय लिपिक रामगोपाल तिवारी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किये गये।
तत्पश्चात भैया बहिनों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। निबंध प्रतियोगिता में 13 भैया बहिन, चित्रकला प्रतियोगिता में 10 भैया बहिन, कहानी प्रतियोगिता में 15 भैया बहिनों ने भाग लिया।
कारगिल युद्ध के विषय में श्री ध्रुव कुमार कहार जी एवं श्री हिरदैदास महंत जी ने अपना-अपना विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन केशव प्रसाद देवाँगन जी एवं मनोज कुमार कश्यप जी के द्वारा किये गये।छायाचित्र का कार्य बोधप्रकाश जी के द्वारा किया गया*
अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री हिरदैदास महंत जी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी, प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार आदित्य जी एवं समस्त आचार्य बन्धु भगिनी गण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ