जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़ एकांश पटेल
चंडी मंदिर बिर्रा में बह रही मानस गंगा की धारा
हर साल सावन महिने में पूरे माह भर चलता है संगीतमय रामायण
जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा-सावन के पवित्र महिने में जहाँ हर ओर बोलबम का जयकारा कर भक्त भगवान शिव पर जलाभिषेक करते है वहीं जय मां चंडी विकास समीति द्वारा चंडी मंदिर में प्रतिदिन सायंकालीन समय में 4 बजे से 8 बजे तक संगीतमय रामायण गायन,वादन व प्रवचन करने रामायण प्रेमी पहुंच रहें है।रोज बिर्रा सहित डभराखुर्द,बसंतपुर, मल्दा,सिलादेही, घिवरा व आसपास के मानस मंडली पहुंचकर रामयण गायन कर रहे है।इस अवसर पर जय मां चंडी मंदिर विकास समीति के अध्यक्ष गोवर्धन देवांगन, लखनलाल देवांगन, श्रवणकुमार कश्यप,निलाम्बर सिंह,श्यामसुंदर वैष्णव, लक्ष्मी देवांगन, रामनारायण थवाईत, रामकुमार देवांगन, सौखीलाल पटेल,नंदलाल श्रीवास, शत्रुघन कश्यप, विजय देवांगन, रामाश्रित,लक्ष्यनाथ देवांगन,मनहरणलाल,कृष्णो कश्यप,शोभाराम पटेल, दूजराम कश्यप, संतराम पटेल,रामझूल,बाबूलाल सहित ग्रामवासी उपस्थित हो रहे हैं।
चंडी मंदिर बिर्रा में बह रही मानस गंगा की धारा
हर साल सावन महिने में पूरे माह भर चलता है संगीतमय रामायण
जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा-सावन के पवित्र महिने में जहाँ हर ओर बोलबम का जयकारा कर भक्त भगवान शिव पर जलाभिषेक करते है वहीं जय मां चंडी विकास समीति द्वारा चंडी मंदिर में प्रतिदिन सायंकालीन समय में 4 बजे से 8 बजे तक संगीतमय रामायण गायन,वादन व प्रवचन करने रामायण प्रेमी पहुंच रहें है।रोज बिर्रा सहित डभराखुर्द,बसंतपुर, मल्दा,सिलादेही, घिवरा व आसपास के मानस मंडली पहुंचकर रामयण गायन कर रहे है।इस अवसर पर जय मां चंडी मंदिर विकास समीति के अध्यक्ष गोवर्धन देवांगन, लखनलाल देवांगन, श्रवणकुमार कश्यप,निलाम्बर सिंह,श्यामसुंदर वैष्णव, लक्ष्मी देवांगन, रामनारायण थवाईत, रामकुमार देवांगन, सौखीलाल पटेल,नंदलाल श्रीवास, शत्रुघन कश्यप, विजय देवांगन, रामाश्रित,लक्ष्यनाथ देवांगन,मनहरणलाल,कृष्णो कश्यप,शोभाराम पटेल, दूजराम कश्यप, संतराम पटेल,रामझूल,बाबूलाल सहित ग्रामवासी उपस्थित हो रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ