*सेवढ़ा ब्रेकिंग।
दतिया, 12 जुलाई 2019 खबर सेवढा, वार्ड नं 3 से आई हैं, गौरव उर्फ मन्नी पुत्र पदम् लोचन की घर मे पड़ी मिली लाश। गोरतलब है कि आस पास के लोगो ने जब शाम को बदवू आई तो गौरव के घर से बदवू आ रही थी जब पुलिस को फ़ोन किया गया तो थाना टी आई शैलेन्द्र सिंह मोके पर पहुँचकर गेट में लात मारकर खोला तव गौरव अपने कमरे में बेड पर उसका शव पड़ा मिला । एसडीओपी नरेंद्र सिंह गहरवार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस छानवीन में जुटी।
दतिया, 12 जुलाई 2019 खबर सेवढा, वार्ड नं 3 से आई हैं, गौरव उर्फ मन्नी पुत्र पदम् लोचन की घर मे पड़ी मिली लाश। गोरतलब है कि आस पास के लोगो ने जब शाम को बदवू आई तो गौरव के घर से बदवू आ रही थी जब पुलिस को फ़ोन किया गया तो थाना टी आई शैलेन्द्र सिंह मोके पर पहुँचकर गेट में लात मारकर खोला तव गौरव अपने कमरे में बेड पर उसका शव पड़ा मिला । एसडीओपी नरेंद्र सिंह गहरवार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस छानवीन में जुटी।
0 टिप्पणियाँ