Music

BRACKING

Loading...

बेखौफ बदमाश,,,, किशनगंज थाने से थोड़ी दूर गल्ला व्यापारी को बेहोश कर डेढ़ लाख लूटे

सीसवाली हत्या कांड के आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए ,कि इधर बदमाशों की एक और करतूत ।
बांरा जिले मे बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार दोपहर एक और वारदात को अंजाम दिया । दो दिन पहले ही सीसवाली में एक ज्वैलरी की गला रेतकर हत्या के आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए । कि किशनगंज में थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर गल्ला व्यापारी को बेहोश कर डेढ़ लाख रुपये लूट गए ।जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली  ।
बांरा निवासी कल्ला जाटव कई साल से रानीबडौद में जीएसएस के सामने गल्ले की दुकान लगाता है । गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार से चार पांच बदमाश गल्ले की दुकान पर पहचे । और इनमें से एक जने ने दो किलो उडद देने को कहा । इस पर व्यापारी ने एक थैले में उडद रख दिये  । इसके बाद एक ने पांच सौ का नोट दिया  व्यापारी ने उसमें से सौ रुपये काट कर चार सौ रूपये बापस दिए । इतने में ही कुछ नशीली वस्तू सुघाने के बाद व्यापारी बेहोश हो गया और बदमाश रूपये लेकर फरार हो गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ