दतिया ब्रेकिंग-
जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश पुलिस की मारपीठ से हुआ एक युवक घायल।
दतिया, 24/08/2019 ग्रामीणों ने घेरी देर रात दतिया कोतवाली थाने को।
मारपीट करने वाले सिया शरण केवट सहित अन्य उक्त पुलिस कर्मियों के ऊपर की कार्यवाही की मांग।
मौके पर पहुँची एसडीओपी गीता भारद्वाज ने ग्रामीणों को दिया कार्यवाही का आस्वाशन।
चरणसिंह पुत्र गोटीराम अहिरवार निवासी ग्राम तगा दतिया के साथ की मारपीट।
गम्भीर रूप से घायल चरणसिंह को दतिया जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कालेज किया रैफर।
इन लोगो को पकड़ा था चिरुला पुलिस ने
जयरामअहिरवार,मनीराम ,किशोरी कुशवाह,कमलेश,नीरज कुशवाह,जगमोहन,बलरामअहिरवार,कमलसिंहअहिरवार,चतुरसिंह अहिरवार,किशोर सिह सभी निवासी ग्राम तगा।
0 टिप्पणियाँ