Music

BRACKING

Loading...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम जी श्री शिवरीनारायण मठ पहुँचे

जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़ एकांश पटेल/
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम जी श्री शिवरीनारायण मठ पहुँचे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागांव के विधायक श्री मोहन मरकाम जी का प्रथम शिवरीनारायण नगर आगमन हुआ राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें झूला भगवान में विराजित श्री राम लक्ष्मण सीता जी का दर्शन कराया श्री मरकाम जी ने अपने हाथों से भगवान को झूला झुलाकर झूला महोत्सव में सम्मिलित हुए तत्पश्चात श्री शिवरीनारायण मठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालु भक्तों से भेंट मुलाकात किये भगवान जगन्नाथ जी का भोग प्रसाद ग्रहण किये राजेश्री महन्त जी ने उन्हें शिवरीनारायण नगर एवं श्री शिवरीनारायण भगवान की विशिष्टता एवं महात्म्य के सम्बन्ध में बताये शाल श्रीफल पुष्पमाला नर नारायण जी का तैल चित्र एवं मठ मंदिर से सम्बन्धित ग्रन्थ भेंट कर सम्मानित किये
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला, डॉ चोलेश्वर चन्द्राकर, रमेश पैगवार ,रवि भारद्वाज, शिशिर द्विवेदी नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र यादव,संदीप अग्रवाल, गुलजीत गाँधी, बृजेश केशरवानी, निर्मल दास वैष्णव, मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी, त्यागी जी, राम तीरथ दास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ