Music

BRACKING

Loading...

नीलघर चैराहा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 

नीलघर चैराहा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज 
--------------
शिवपुरी | 23-अगस्त-2019 शिवपुरी जिले के 11 के.व्ही.फीडर नीलघर चैराहा में लाईन का कार्य किए जाने हेतु 24, 26, 29 एवं 30 अगस्त 2019 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेशगली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ