Music

BRACKING

Loading...

*विजेता वहीं जो अपनी कला को निखारें-श्री जगदीश कश्यप*


*(श्रीमहालक्ष्मी पूजा समीति शांतिचौक में डांस प्रतियोगिता संपन्न)*

*✒बिर्रा-नवयुवक महालक्ष्मी पूजन उत्सव समीति शांतिचौक बिर्रा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महासंग्राम डांस प्रतियोगिता में एकल,युगल व ग्रुप डांसर सहित लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उडीसा,बलौदाबाजार, गरियाबंद,झारसुगुड़ा, बागबाहरा,सारंगढ,चिस्दा रतनपुर, कोरबा के प्रतिभागी शामिल हुए।अपनी सर्वश्रेष्ठ कला और बेहतरीन परफॉर्मेंस से झारसुगुड़ा के युगल डांसर शोभा एंड किशन को प्रथम विजेता होने का गौरव हासिल हुआ।उन्हें प्रथम पुरस्कार समृद्धि परिवार जांजगीर की ओर से 10000 नगद राशि,चैलेंज ट्राफी,प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।द्वीतीय एक्शन ब्वाँयज गोडिहारी-सारंगढ को संतोष प्रजापती द्वारा 7000 रू.,तृतीय त्रिवेणी संगम ग्रुप बलौदाबाजार को 5000 रू.,चतुर्थ आर एन ग्रुप बागबाहरा को 3000 रू.,पंचम मोहनी ग्रुप को 2000 रू.,षष्ठम कु.काजल सेन एकल को 1500 रू.,सप्तम एकता ग्रुप उडीसा को 1000 रूपये प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि करम के लेखा (छत्तीसगढी फिल्म निर्माता) जगदीश कश्यप ने कहा कि कलाकार वहीं है जो अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने।उन्होंने छत्तीसगढी फिल्म करम की लेखा को अपनी भाषा छत्तीसगढ़ी में पर्दशन करने की शुभकामनाएं दी। एक्टर संतोष प्रजापति, अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने कहा कि हार जीत मायने नहीं रखता जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पब्लिक का आशीर्वाद लेंगें वही सही मायने में जीत मिला।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  रामविलास, रामकुमार, डाँ कुश पटेल,सुरेश चंद्रा,मनबोध पटेल, डाँ. कुशल पटेल,संजू साहू, प्रमोद कश्यप, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मिडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी, सुखराम कहार ने किया तथा आभार अध्यक्ष डाँ कुश पटेल ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने कृष्णो साहू,गणेशराम पटेल, कार्तिक पटेल, मंतोष केंवट, हरनारायण केंवट, कमलेश पटेल, मदन साहू,हरिश पटेल, राजेंद्र साहू,संतोष साहू,बोधन साहू,बबलू पटेल, ऋषिकुमार, सुकलाल कहार,रमेशकुमार जायसवाल,जागेश्वर कहरा,अमन डीजे,एकांश पटेल,बुद्धेश्वर, अश्विनी कुमार, कौशलेश साहू,रथराम साहू,गुड्डू पटेल, हजारीलाल सारथी,विष्णु साहू,पुरूषोत्तम पटेल, पूरनलाल, सहेत्तर,गैनूराम साहू सहित नवयुवक महालक्ष्मी समीति के सदस्य उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ