Music

BRACKING

Loading...

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर एफआईआर दर्ज होगी

 
    अनुविभागीय अधिकरी हुजूर ने कूटरचित फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोहेफिजा थाने को भेज दिया है।
     एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग से नन्दकुमार नंदबार जाति हल्बा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जाँच के लिये प्राप्त हुआ था। जाँच करने पर पाया गया कि उक्त जाति प्रमाण पत्र का रिकार्ड रजिस्टर में संधारित नही है। यह गलत तरीके से कूटरचित कर बनाया गया है। नंदकुमार नंदबार निवासी नया बसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद का मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में चयन हुआ था। जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिये अनुबिभागीय अधिकारी हुजूर के नाम से जाति प्रमाण पत्र  जारी हुआ बताया गया था। जिसकी जाँच में कूटरचित पाए जाने पर एसडीएम हुजूर ने कोहेफिजा थाने को  अभियुक्त नन्दकुमार नंदबार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए  प्रकरण भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ