* एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा
जांजगीर चांपा । जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित घिवरा पंजीयन क्रमांक 881 के उपार्जन केंद्र किकिरदा में मां लक्ष्मी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना करके एवं श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर के किसान कन्हैयालाल चंद्रा के 51 क्विंटल धान से खरीदी का शुभारंभ किया गया । इस वर्ष के प्रथम किसान को इस अवसर पर ₹501 की नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया ।
धान खरीदी शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छोटू दास महंत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल हसौद , विशिष्ट अतिथि के रूप में परमानंद पटेल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल हसौद, बलराम क्षत्रिय, कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति घिवरा के कार्यवाहक अध्यक्ष गुरुवारी बाई सतनामी ( पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत किकिरदा) ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छोटू दास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों को अपने धान को सुखाकर एवं साफ सुथरा लाना चाहिए । विशिष्ट अतिथि परमानंद पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप किसानों का धान को कम से कम 12% और अधिकतम 17 प्रतिशत से कम नमी तक ही धान लिया जाएगा ।
इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति के सदस्य सेतराम डेहरिया , मसत राम कश्यप , हंसराम बंजारे, श्रीमती उर्वशी देवी कश्यप, ननकीराम कश्यप शिक्षक एवं समिति के सभी सदस्य गण, थालेश्वर देवांगन पटवारी ,संस्था प्रबंधक कुशत राम चंद्रा, लिपिक अशोक कुमार कश्यप ,कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार चंद्रा,रामकुमार देवांगन ,सुंदरलाल सतनामी,गणेश कुमार देवांगन,संतोष आदित्य ,लल्लू देवांगन, साहेब लाल चौहान ,डी.एन. देवांगन ,अंगदराम कुंभकार आदि उपस्थित थे । इस तरह सेवा सहकारी समिति मर्यादित घिवरा के धान उपार्जन उप केंद्र मल्दा में किसान सियाराम कश्यप के 104 क्विंटल धान को खरीदकर धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया । किसान सियाराम कश्यप को नगद राशि 501 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच ननकी राम कश्यप , पंचायत सचिव श्री तुलसी राम पटेल(किकिरदा), नोडल अधिकारी योगेस्वर सर, मनोज कश्यप (गौटिया) ,प्रेम लाल कश्यप पूर्व उपाध्याक्ष,कृषक सियाराम कश्यप , संस्था प्रबंधक कुशत राम चंद्रा, समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष गुरुवारी बाई सतनामी के अलावा समिति के सदस्य गण और खरीदी प्रभारी रामकुमार पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज यादव के अलावा नागरिक गण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ